प्रतापगढ़:जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कमाई के लिए पति के सऊदी अरब जाने के बाद पत्नी ने दूसरी शादी रचा ली. उक्त महिला ने अपने से भी कम उम्र के युवक से शादी कर ली है. इतना ही नहीं महिला ने पति के साथ-साथ अपने मासूम बच्चे को भी छोड़ दिया है.
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर महाराजगंज गांव का एक युवक सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है, जिसकी पत्नी पांच साल के बच्चे के साथ गांव के घर पर रहती थी. इसी बीच महिला को अपने से कम उम्र के रायबरेली निवासी युवक से प्रेम हो गया, जिसके बाद वह अपने 5 साल के बच्चे को ससुराल छोड़कर चली गई. महिला प्रेमी के साथ रिश्तेदार के घर रहने लगी. इस बात की जानकारी होने पर परिजन महिला और उसके प्रेमी को घर ले आए. मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां महिला के प्रेमी के परिजनों को भी बुलाया गया.