उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति कमाने गया विदेश तो पत्नी ने रचा ली दूसरी शादी - कुंडा कोतवाली

यूपी के प्रतापगढ़ जिले निवासी एक युवक के सऊदी अरब कमाने जाने के बाद उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर लेने का मामला सामने आया है. वहीं शादी के बाद आरोपी महिला ने अपने 5 साल के मासूम बच्चे को भी छोड़ दिया है.

कुंडा कोतवाली.
कुंडा कोतवाली.

By

Published : Sep 12, 2020, 7:23 PM IST

प्रतापगढ़:जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कमाई के लिए पति के सऊदी अरब जाने के बाद पत्नी ने दूसरी शादी रचा ली. उक्त महिला ने अपने से भी कम उम्र के युवक से शादी कर ली है. इतना ही नहीं महिला ने पति के साथ-साथ अपने मासूम बच्चे को भी छोड़ दिया है.

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर महाराजगंज गांव का एक युवक सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है, जिसकी पत्नी पांच साल के बच्चे के साथ गांव के घर पर रहती थी. इसी बीच महिला को अपने से कम उम्र के रायबरेली निवासी युवक से प्रेम हो गया, जिसके बाद वह अपने 5 साल के बच्चे को ससुराल छोड़कर चली गई. महिला प्रेमी के साथ रिश्तेदार के घर रहने लगी. इस बात की जानकारी होने पर परिजन महिला और उसके प्रेमी को घर ले आए. मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां महिला के प्रेमी के परिजनों को भी बुलाया गया.

जानकारी के मुताबिक महिला का प्रेमी रायबरेली जिले के मतरामपुर इटौली गांव का रहने वाला है. परिजनों ने पंचायत में दोनों को लोकलाज का हवाला दिया और बच्चे के पालन-पोषण में होने वाली परेशानी के बारे में बताया. वहीं हद तो तब हो गई जब इस दौरान सब कुछ समझाने के बाद भी महिला मानने को तैयार नहीं हुई. महिला युवक के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गई, जिसके बाद दोनों की शादी करा दी गई.

दोनों को काफी समझाते हुए बच्चे का हवाला भी दिया गया. लेकिन दोनों एक-दूसरे का साथ छोड़ने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद दोनों परिवार के लोगों से बातचीत कर कुंडा तहसील में शादी करा दी गई. महिला ने अपने बच्चे को रिश्तेदार के घर छोड़ दिया और युवक के साथ रायबरेली चली गई. महिला के पहले पति को फोन पर मामले की सूचना दे दी गई है.

अखिलेश प्रजापति, ग्राम प्रधान, काजीपुर महाराजगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details