उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: भाजपा सभासद की पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप - औरतों पर अत्याचार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भाजपा सभासद के घर पहुंची महिलाओं को लेकर पत्नी ने हंगामा किया तो सभासद ने पत्नी की पिटाई कर दी. गंभीर हालत में थाने पहुंची पीड़िता को पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

पत्नी ने अपने सभासद पति पर लगाए गंभीर आरोप
पत्नी ने अपने सभासद पति पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jul 2, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के नगर पंचायत के एक सभासद की पत्नी ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति का दूसरी औरतों के साथ संबंध है. आरोप से आक्रोशित होकर सभासद ने पत्नी के साथ मारपीट की.

प्रतापगढ़ के लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के सभासद की पत्नी ने अपने पति पर अवैध संबंध का आरोप लगाया है. पत्नी ने कहा कि बुधवार को दो महिलाएं घर पहुंची तो उन्होंने घर पर आने से विरोध किया.

विरोध करने पर सभासद ने अपनी पत्नी को मारा पीटा, मारपीट में महिला को काफी चोटें आई हैं. असहाय हालत में किसी तरह अपनी जान बचाकर पीड़ित महिला लालगंज थाने पहुंची. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला का मेडिकल करवाने के लिए रानीगंज कैथौला भेज दिया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details