प्रतापगढ़: जनपद में हल्की बारिश से ही पट्टी तहसील की सड़कों में जलभराव की स्थिति हो गई है. यहां जल निकासी न होने से संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है. जलभराव होने से लोगों को आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रतापगढ़: हल्की बारिश में ही लबालब हुई सड़कें
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हल्की बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया. जलभराव के कारण लोगों को अपने घरों से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन भी इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
सड़कों पर जलभराव
जनपद में गुरुवार की देर रात शुरू हुई बूंदाबांदी और मौसम की पहली बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है. जनपद की पट्टी तहसील के विकासखंड बाबा बेलखरनाथ क्षेत्र के ग्राम पंचायत दीवानगंज बाजार में बारिश ने जल निकासी की पोल खोल दी है. इस बाजार में जगह-जगह जलभराव हो चुका है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
मौसम की पहली बारिश ने दिवानगंज ग्राम पंचायत की सड़कों की जल निकासी की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के चलते दीवानगंज बाजार में सड़कों को बदहाल देखने को मिल रहा है. इस क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का भी क्षेत्र आता है. इस समस्या को नगर वासियों ने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के सामने रखा, लेकिन इसके बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे लोगों को अपने घर से निकलने के पहले सोचना पड़ रहा है.