प्रतापगढ़: जिले के अंतू थाने पर शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार से वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत रहे चन्द्र प्रकाश शुक्ला वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे. अपने अध्यन काल में वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की वॉलीबॉल टीम के कैप्टन रहे. 1976 में एक पुलिस मुठभेड़ में उनकी मौत हो गई थी. उन्हीं के याद में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
कौन थे चन्द्र प्रकाश शुक्ला
शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला का जन्म 31-07-1944 को ग्राम ककरहा पोस्ट छटहा थाना पड़री जनपद मिर्जापुर में हुआ था. वो उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर दिनांक पर भर्ती हुये थे. चन्द्र प्रकाश शुक्ला वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ियों में गिने जाते थे. अपने अध्यन काल में वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की वॉलीबॉल टीम के कैप्टन भी रहे थे. 1976 में प्रतापगढ़ के थाना अन्तू और आसपास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय रहे दुर्दान्त डकैत बरसाती से 1976 में उनकी मुठभेड़ हो गई. जांबाजी से लड़ते हुए चन्द्र प्रकाश शुक्ला की मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई. उन्हीं के याद में जिले में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. वो वॉलीबॉल के अतिरिक्त कुस्ती और कबड्डी के भी अच्छे खिलाड़ी थे.