उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pratapgarh News: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी का सड़क किनारे मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Vivek Yadav murder in Pratapgarh

प्रतापगढ़ में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी का शव सड़क किनारे मिला है. उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

प्रतापगढ़:
प्रतापगढ़:

By

Published : Jun 18, 2023, 9:01 PM IST

प्रतापगढ़: रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शनिवार की शाम युवक पड़ोसी गांव की अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. रविवार की सुबह वह गांव के ही सड़क किनारे घायल अवस्था में पाया गया. परिजनों ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर देवा पट्टी निवासी विवेक यादव का पड़ोसी गांव सरायसेतराय की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विवेक हमेशा अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाया करता था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि विवेक 10 दिन पहले ही परदेस से कमाई कर घर लौटा था. इसी बीच शनिवार की शाम वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था लेकिन वह गांव के बाहर सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला. परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका के भाई और उसके पिता ने विवेक की जमकर पिटाई की. इसके बाद गांव में ही उसे सड़क किनारे फेंक दिया इसकी वजह से उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.


रानीगंज थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का शव पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल जाएगा. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- आश्रम में रह रहा बुजुर्ग रखता था महिला पर बुरी नीयत, पति ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details