उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: वर्चुअल संवाद रैली में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियां - virtual samvad rally in pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले में बीजेपी ने पिछड़े वर्ग मोर्चे की वर्चुअल संवाद रैली का आयोजन किया. यह आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किया गया. इस रैली में सरकार की उपलब्धियां और कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए गए.

पिछड़े वर्ग मोर्चे की वर्चुअल-संवाद रैली.
पिछड़े वर्ग मोर्चे की वर्चुअल-संवाद रैली.

By

Published : Jun 11, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में पिछड़े वर्ग मोर्चे की वर्चुअल संवाद रैली का कार्यक्रम भाजपा ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित किया. इस रैली में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतापगढ़ से सांसद संगमलाल गुप्ता ने हमीरपुर जनपद के लोगों को ऑनलाइन सम्बोधित किया.

ऑनलाइन उपस्थित लोगों का जताया अभार
संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना महामारी से बचाव और केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. जनपद के जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता ने ऑनलाइन उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा मोर्चे के हमीरपुर जिला संयोजक अशोक शिवहरे और संचालन जिला महामंत्री मनीष सोनी ने किया.

सांसद ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
सांसद संगमलाल गुप्ता ने वर्चुअल संवाद रैली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल का दूसरा वर्ष भी आमजनमानस के विश्वास और सहयोग से सफलता के साथ पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को राहत देने वाला तीन तलाक कानून हो, भारत का अभिन्न अंग जम्मू और कश्मीर में लगी धारा 370 की समाप्ति हो या फिर आयुष्मान भारत और स्टार्टअप योजना सभी के अभूतपूर्व परिणाम जनता को प्रत्यक्ष रूप से मिला है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि विवाद में ऐतिहासिक फैसला मोदी सरकार के कार्यकाल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

सांसद ने हमीरपुरवासियों से अपने स्वानुभव सेवा कार्यों को सांझा करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सहायता कार्यों के प्रमुख बिन्दुओं को आलोकित किया. कोरोना वायरस की रोकथाम में सरकार को जनमानस के मिले अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और देश में इस बीमारी से कालगति को प्राप्त करने वाले नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

पिछड़ा वर्ग मोर्चा हमीरपुर के संयोजक ने जताया अभार
जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा हमीरपुर के संयोजक ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सांसद प्रतापगढ़ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया. सफल संचालन और आयोजन के लिए सभी सहयोगी जनों की सहराहना करते हुए इसे भाजपा संगठन में व्याप्त कुशल प्रबन्धन और अनुशासन का अनुपम उदाहरण का प्रमाण बताया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details