प्रतापगढ़: जनपद में मामूली बात को लेकर शुरू हुए विवाद में दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. दबंगों ने युवक को जमीन पर गिराकर चाटे और घूंसे मारे. इस दौरान लोग खड़े तमाशा देखते रहे. वहीं, मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है.
युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, देखें Video - युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा
प्रतापगढ़ में युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मांधाता थाना क्षेत्र (Mandhata police station area) के पितई का पुरवा गांव के रहने वाले बाइक सवार आलम को शहर से घर की तरफ जाते समय दबंगों ने रास्ते में रोक लिया और फिर किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगे. उसके बाद थप्पड़ से पिटाई कर डाली. पीड़ित युवक जान की गुहार लगा रहा था. लेकिन दबंगों ने एक भी नहीं सनी. जबकि इस दौरान कुछ देर तक लोग तमाशा देखते रहे. बता दें कि, वायरल वीडियो को पुलिस संज्ञान में लेकर कार्रवाई की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें-नाला खुलवाने के लिए ग्रामीणों का डीएम आवास पर धरना, नारेबाजी