प्रतापगढ़: जिले में कोरोना का कहर धीरे धीरे खत्म हो रहा है, लेकिन जिले में इस छूट का लोगों ने मजाक बना दिया है. शहर से लेकर गांव तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दुकानदारों के साथ ग्राहक भी संक्रमण से बचाव के जानने के बाद भी अमल नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अभी तक मुस्तैदी से तैनात पुलिस अब लापरवाही बरत रही है.
छूट मिलने पर लोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन
शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं. पुलिस के आने के बाद भले ही थोड़ी देर के लिए व्यवस्था बनी रहे, लेकिन उनके हटते ही दुकानदार और ग्राहक मनमानी करने लगते हैं. लोगों को यह छूट 20 अप्रैल से ही मिलनी थी, लेकिन पहले दिन तर्क-वितर्क की स्थिति होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका. अब प्रशासन ने लॉकडाउन में लोगों को छूट दी है. सुबह से ही भारी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं.