उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाला खुलवाने के लिए ग्रामीणों का डीएम आवास पर धरना, नारेबाजी - Demonstration of villagers to open drain

गांव में बहने वाले नाले को दोबारा खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने डीएम आवास का घेराव किया.

डीएम आवास पर धरना प्रदर्शन
डीएम आवास पर धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 20, 2022, 6:21 PM IST

प्रतापगढ़:नारायणपुर कला और खागा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को डीएम आवास के गेट का घेराव कर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन ( Villagers protest at DM residence ) किया . ग्रामीणों ने दो दबंगों के ऊपर गांव में बहने वाले नाले को बंद कर उसके ऊपर घर बनाने का आरोप लगाया है. डीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

रानीगंज विधानसभा के फतनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कला व खाखा गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने डीएम आवास पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीण का कहना है कि गांव के ही दबंग गुरुप्रसाद और राम सिंह ने एक पुराने नाले को पाटकर उसके ऊपर घर बना लिया है. यह नाला पिछले 20 सालों से बह रहा था. लेकिन गुरुप्रसाद ने नाला बंद कर दिया. इससे गांव के किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन पानी में डूब गई है क्योकि पानी निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

फसल डूबने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब यह बात ग्रामीणों ने विपक्षी गुरुप्रसाद से कही और कहा की नाला खोल दो(Demonstration of villagers to open drain) तो उसने ग्रामीणों के साथ मारपीट और गाली गलौज की. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने फतनपुर थाने में भी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने डीएम आवास पर धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद डीएम और एसपी ने अपनी गाड़ी से बाहर निकल कर ग्रामीणों की बाते सुनी और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

वहीं, ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर जल्द हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं होता है, तो हम लोग डीएम आवास के सामने आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे. इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.

यह भी पढे़ं:सहारनपुर: धरने पर बैठे ग्रामीणों के सामने एसडीएम के बिगड़े बोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details