प्रतापगढ़:नारायणपुर कला और खागा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को डीएम आवास के गेट का घेराव कर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन ( Villagers protest at DM residence ) किया . ग्रामीणों ने दो दबंगों के ऊपर गांव में बहने वाले नाले को बंद कर उसके ऊपर घर बनाने का आरोप लगाया है. डीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
रानीगंज विधानसभा के फतनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कला व खाखा गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने डीएम आवास पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीण का कहना है कि गांव के ही दबंग गुरुप्रसाद और राम सिंह ने एक पुराने नाले को पाटकर उसके ऊपर घर बना लिया है. यह नाला पिछले 20 सालों से बह रहा था. लेकिन गुरुप्रसाद ने नाला बंद कर दिया. इससे गांव के किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन पानी में डूब गई है क्योकि पानी निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है.