उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः पंचायत चुनाव को लेकर दिलीपपुर के ग्रामीणों का क्या है मूड - प्रतापगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और तैयारियां शुरू हो गई हैं. आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद जिले में भी प्रत्याशियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. ETV BHARAT की टीम प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर गांव पहुंची तो वहां के लोगों ने क्या कहा आप भी सुनें.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Mar 18, 2021, 10:04 AM IST

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. पहली बार आरक्षण सूची आते ही लोग ग्राम प्रधानी के चुनाव के लिए प्रचार करना शुरू कर दिए. ETV BHARAT की टीम ने जिले के बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक के दिलीपपुर के ग्रामीणों से विकास कार्यों और उनके मूड के बारे में जाना.

पंचायत चुनाव पर क्या बोले ग्रामीण.

ग्रामीण परेशान
ईटीवी भारत की टीम जिले के बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक के ग्राम पंचायत दिलीपपुर पहुंची. इस दौरान गांव के लोगों ने कहा कि चुनाव के समय लोग आते हैं और चले जाते हैं. चुनाव के समय समय प्रत्याशी बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन आज तक गांव का कोई विकास नहीं हुआ. अभी तक न तो गांव में ठीक से शौचालय बना है न तो सड़क.

यह भी पढ़ेंः-कांशीराम कॉलोनी में जीना दूभर, बदहाल है हालत

शौच के लिए जाना पड़ता है बाहर
गांव वालों की ज्यादा समस्या है कि ज्यादातर लोगों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय नहीं बन पाया है. अगर किसी का बना भी है तो वह ठीक ढंग से नहीं बना है. ग्रमीणों को आज भी शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है.

सड़कों पर फैला पानी
सुरेंद्र मणि ने बताया कि इस गांव में कोई विकास कार्य अब तक नहीं हुए. नाली का पानी सड़कों पर फैला रहता है. इसकी हम लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन स्थिति जस का तस बनी हुई है. उन्होंने बताया कि गांव में न नाली है और न ही खड़ंजा है. इसके अलावा सड़क भी खस्ताहाल है. शौचालय भी आधे अधूरे बने पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details