प्रतापगढ़ : प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. ऐसे में ग्रामीण स्तर के नेता चुनाव में जुट गए हैं. इन सब के बीच ईटीवी भारत प्रतापगढ़ जिले के गांवों में पहुंचकर बीते 5 साल में हुए विकास कार्यों का जायजा ले रहा है. ग्रामीण खुद विकास कार्यों की हकीकत बयां कर रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत प्रतापगढ़ जिले के ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ अंतर्गत बसीरपुर गांव में पहुंचा और ग्रामीणों से विकास कार्यों की हकीकत जानी.
प्रतापगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इस कारण से गांवों में लगातार समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं. गांवों में पंचायत चुनावों के उम्मीदवारों के द्वारा जातीय समीकरण साधने की कोशिश की जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने प्रतापगढ़ जिले के ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ अंतर्गत बसीरपुर गांव का दौरा किया. विकास कार्यों पर बातचीत में ज्यादातर लोग असंतुष्ट दिखाई दिए. आने वाले चुनावों में जातीय समीकरण को धता बताते हुए लोगों ने विकास कार्यों पर वोट देने में रुचि दिखाई.
ईटीवी भारत के सामने ग्रामीणों ने रखी अपनी राय
प्रतापगढ़ के ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ धाम अंतर्गत बशीरपुर का यह गांव विकास से अछूता है. ग्रामीणों ने अब तक हुए विकास कार्यों को लेकर असंतुष्टि जताई है. वहां मौजूद लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने में अधिकारी स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की है. इस दौरान ग्रामीण सड़क, गांवों में शौचालय और गरीबों को राशन आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए ग्रामीण एक ईमनदार जनप्रतिनिधि को वोट करने के पक्ष में बोलते दिखाई दिए.