प्रतापगढ़:जिले के विभिन्न इलाकों से कोटेदारों की शिकायतें लगातार सामने आ रही है. सदर ब्लाक जगदीशपुर गांव में कोटेदारों की मानमानी को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. सभी ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत की.
ईंट-पत्थरों से तौला जाता राशन
ग्रामीणों का आरोप है की कोटेदार ने मनमानी करते हुए तमाम कार्ड धारकों के नाम ही कटवा दिए हैं और राशन भी नहीं दे रहा है. जिसे देता भी है तो घटतौली के चलते आधा-अधूरा राशन ही मिलता है. वहीं, उन लोगों के अंत्योदय कार्ड बनवा दिए गए हैं, जिनके पास दो मंजिला मकान, ट्रकों और ट्रैक्टरों के मालिक हैं. इतना ही नहीं कोटेदार की पत्नी और बहू के नाम से भी कार्ड बना हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार बांट के बजाय ईंट-पत्थरों से राशन तौलता है.