उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: कोटेदार की मनमानी से जनता त्रस्त, ग्रामीणों ने की नारेबाजी - प्रतापगढ़ मेंं लोगों ने कोटेदार कम राशन देने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को कम राशन देने का मामला सामने आया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

प्रतापगढ़ ताजा समाचार
कोटेदार की मनमानी से जनता त्रस्त, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने की नारेबाजी.

By

Published : Apr 2, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के लक्ष्मणपुर विकासखंड के रामपुर खजूर गांव में कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त हो गए हैं. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कोटेदार के खिलाफ की नारेबाजी की है. ग्रामीणों ने कोटेदार पर अंतोदय कार्ड व पात्र गृहस्ती कार्ड पर 5 किलो राशन कम देने का आरोप लगाया है.

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सफेद पोश नेताओं के संरक्षण के कारण मनमानी करने पर कोटेदार आमदा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार दोहरी चाल चलता है. कोटे के मामले में प्रधान को शामिल करता है और फिर प्रधान के विरोध में ग्रामीणों को कोटेदार भड़काता है. ग्रामीणों का कहना है कि खुद की कमी छुपाने के लिए ग्राम प्रधान के सर झूठा आरोप मढ़ता है. जिसकी हकीकत प्रधान ने ग्रामीणों को बताई है.

इसे भी पढ़ें:योगी सरकार ने जारी किया 850 करोड़ का फंड, 83 लाख असहायों के खातों में जाएगी धनराशि

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details