प्रतापगढ़: जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में कार की टक्कर से बशौली गांव के प्रधान की मौत हो गई थी. इस मामले में देर रात तक हंगामा चलता रहा. प्रधान के छोटे भाई ने प्रधान की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू करते हुए पट्टी कोहड़ौर मार्ग पर जाम लगा दिया.
सड़क पर प्रधान का शव रखकर परिजन पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाते रहे. खबर मिलने पर कई थानों की फोर्स के साथ सीओ पट्टी और एसडीएम मौके पर पहुंचे. उन्होंने घर वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण प्रधान के परिजनों को पांच लाख मुआवजा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डटे रहे.
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बसौली गांव के प्रधान मनोज कुमार यादव बुधवार शाम को छोटे भाई सोनू के साथ बाइक से पट्टी से घर लौट रहे थे. पट्टी-कोहड़ौर मार्ग पर कुकुआर गांव के पास सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे प्रधान की मौत हो गई, जबकि भाई सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. सोनू के मुताबिक कार किसी पुलिसकर्मी की थी. हादसे के बाद वह कार छोड़ कर फरार हो गया. उसमे उसकी पिस्टल भी छूट गई थी.