उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल - harsh firing in deewal

प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली के पल्टन बाजार में दिवाली के दिन जमकर हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल

By

Published : Nov 18, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 2:20 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले में दिवाली के दिन हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जिसमें बंदूकधारियों द्वारा खुलेआम हवाई फायरिंग की जा रही है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर के बीचों बीच हर्ष फायरिंग चलती रही. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इन बंदूकधारियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही सभी फरार हैं.

वीडियो वायरल
दरअसल, ये मामला जिले के नगर कोतवाली के पल्टन बाजार का है. जहां दिवाली के दिन कुछ बंदूकबाजों ने जमकर हवाई फायरिंग की. हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि घर के बाहर कई लोग राइफलों से फायरिंग कर रहे हैं. काफी देर तक फायरिंग होती रही. लोग इनकी हरकतों को देखते रहे. किसी ने इस फायरिंग का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया और शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद ये सभी बंदूकबाज पुलिस के निशाने पर आ गए हैं. पुलिस ने इन्हें चिन्हित करते हुए छापेमारी शुरू कर दी. यह सभी जानकारी मिलते ही फरार हो गए हैं.मामले में सीओ सिटी अभय पांडेय ने फोन पर बताया कि वीडियो में हर्ष फायरिंग कर रहे लोगों की पहचान की गई है. ये नगर कोतवाली इलाके का मामला है. पुलिस टीम को इनकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. इनके असलहे का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा.
Last Updated : Nov 18, 2020, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details