प्रतापगढ़: जिले में मंगलवार की सुबह दो गुटों के बीच जमकर पथराव और लाठी-डंडे, फावड़े से मारपीट हो गई. जिसमें तीन महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए. लाठी-डंडे और फावडे से मारपीट के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है और घटना की छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी.
प्रतापगढ़: दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल - प्रतापगढ़ में दो गुटों में मारपीट का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चल गए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है, जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
जानें पूरी घटना...
प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के चलाकपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और फावडे़े से मारपीट हुई थी. घटना में पथराव के दौरान तीन महिला समेत 7 लोग घायल हो गए, जिसके बाद लाठी-डंडे और फावड़े से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कंधई थाने के अंतर्गत दिलीपपुर चौकी इंचार्ज जयशंकर तिवारी ने फोन पर बताया कि दो गुटों में मारपीट हुई है. लाठी-डंडे, फावड़े और पथराव के चलते 7 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना को लेकर पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.