उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: लॉकडाउन में मिड-डे-मील की लूट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - प्राथमिक विद्यालय बलीपुर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मिड-डे-मिल की चोरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

up latest news
वायरल वीडियो.

By

Published : Apr 20, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में मिड-डे-मिल की चोरी का एक वीडियो वायरस हो रहा है. एक ओर जहां देश भर में कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन है और लोग घरों में बंद हैं तो वहीं शिक्षक लॉकडाउन का फायदा उठाने में जुटे हैं.

वायरल वीडियो.

वायरल वीडियो जिले के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर प्रथम का है, जहां लॉकडाउन के दौरान सभी विद्यालय बंद हैं. ऐसे में विद्यालय में रखा हुआ मिड-डे-मील पर शिक्षक डाका डाल रहे हैं. दरअसल एक शिक्षिका खरीदार महिला को स्टोर की चाबी देकर खाद्यान्न से भरी बोरी गायब करवा दी.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के चलते पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी

वहीं इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसमें जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details