उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घूस लेते हुए उप निरीक्षक कैमरे में कैद, देखें VIRAL VIDEO - अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र

प्रतापगढ़ जिले में एक उपनिरीक्षक का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने सीओ को मामले की जांच सौंपी है.

etv bharat
उप निरीक्षक

By

Published : Dec 14, 2022, 8:52 AM IST

प्रतापगढ़ःजिले के कंधई थाने में तैनात उप निरीक्षक का चार्जशीट के नाम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने चार्जशीट से किसी का नाम न हटाने के एवज में उप निरीक्षक को 5 हजार रुपये देने का वादा किया. वहीं, वीडियो को संज्ञान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने सीओ को जांच सौंपी है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उप निरीक्षक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

उप निरीक्षक घूस लेते हुए वीडियो

कंधई थाना क्षेत्र के किसुनगंज बाजार में पीड़ित व्यक्ति ने उप निरीक्षक से किसी का नाम न निकालने व धारा न कम करने के एवज पांच हजार सौदा किया. आस्वस्त होने के बाद उप निरीक्षक को दो हजार देते हुए बाकी का पैसा बाद में देने की बात की, लेकिन उप निरीक्षक जब थाने पहुंच रकम चेक की, तो महज एक हजार ही थे. इसके बाद पीड़ित को फोन कर इस बात की शिकायत की, तो पीड़ित गलती स्वीकार करते हुए चार हजार बाद में देने का वायदा किया और उप निरीक्षक आस्वस्त हो गए. लेकिन उन्हें इस बात का भान भी नहीं हुआ कि वो ट्रेप किये जा चुके है.

हालांकि बताया जा रहा है कि इस मामले चार्जसीट पहले ही न्यायालय को भेजी जा चुकी है. बावजूद इसके दरोगा जी वसूली करने में जुटे हुए हैं. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सीओ पट्टी को जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आते ही उक्त दरोगा के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः रिश्वत लेते लेखपाल कैमरे में कैद, देखें Viral Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details