प्रतापगढ़ःजिले के कंधई थाने में तैनात उप निरीक्षक का चार्जशीट के नाम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने चार्जशीट से किसी का नाम न हटाने के एवज में उप निरीक्षक को 5 हजार रुपये देने का वादा किया. वहीं, वीडियो को संज्ञान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने सीओ को जांच सौंपी है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उप निरीक्षक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
कंधई थाना क्षेत्र के किसुनगंज बाजार में पीड़ित व्यक्ति ने उप निरीक्षक से किसी का नाम न निकालने व धारा न कम करने के एवज पांच हजार सौदा किया. आस्वस्त होने के बाद उप निरीक्षक को दो हजार देते हुए बाकी का पैसा बाद में देने की बात की, लेकिन उप निरीक्षक जब थाने पहुंच रकम चेक की, तो महज एक हजार ही थे. इसके बाद पीड़ित को फोन कर इस बात की शिकायत की, तो पीड़ित गलती स्वीकार करते हुए चार हजार बाद में देने का वायदा किया और उप निरीक्षक आस्वस्त हो गए. लेकिन उन्हें इस बात का भान भी नहीं हुआ कि वो ट्रेप किये जा चुके है.