उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: लॉकडाउन में सब्जी विक्रेता बेच रहा था अवैध शराब, पुलिस ने की छापेमारी - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के प्रतापगढ़ की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर चौकी अंतर्गत एक सब्जी विक्रेता सब्जी की आड़ में शराब का कारोबार चलाता था. मुखबिर सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. सब्जी विक्रेता के पास से शराब का जखीरा पकड़ा गया है. मौके पर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

लॉकडाउन में सब्जी विक्रेता बेच रहा था अवैध शराब.
लॉकडाउन में सब्जी विक्रेता बेच रहा था अवैध शराब.

By

Published : Apr 19, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर चौकी के अंतर्गत साहबगंज बाजार में लॉकडाउन के दौरान एक सब्जी विक्रेता अवैध शराब बेच रहा था. आबकारी विभाग ने की छापेमारी तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है.सब्जी विक्रेता का नाम विनोद अग्रहरि बताया जा रहा है. आबकारी इंस्पेक्टर पीएन सिंह को खास मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की सब्जी कारोबारी अवैध शराब बेच रहा है. मौके पर पहुंचकर आबकारी इंस्पेक्टर ने भारी पुलिस बल के साथ उसे धर दबोचा.

जिले में लॉकडाउन में भी अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी. सब्जी विक्रेता कुंती में रखकर शराब बेच रहा था. पुलिस को खास मुखबिर सूचना मिली थी कि सब्जी की आड़ में सब्जी विक्रेता अवैध शराब कारोबार चलाता है, जिसके चलते पुलिस ने छापेमारी की. सब्जी विक्रेता के पास से शराब का जखीरा पकड़ा गया है. मौके पर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details