उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को भड़का रही है कांग्रेस- केशव प्रसाद मौर्य - प्रतापगढ़ में कांग्रेस पर टिप्पणी

यूपी के प्रतापगढ़ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कटरा स्थित मां शीतला धाम में दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में मौजूद मन की गंगा सरोवर का लोकार्पण किया. मीडिया से बात करते समय डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पार्टी पर किसान आंदोलन में साजिश करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने यूपी विधान परिषद की नौ सीटों पर जीत का दावा किया.

केशव प्रसाद मौर्य ने की टिप्पणी.
केशव प्रसाद मौर्य ने की टिप्पणी.

By

Published : Nov 30, 2020, 4:00 PM IST

प्रतापगढ़:सांसद संगमलाल गुप्ता की बेटी के विवाह में शामिल होने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य सोमवार को प्रतापगढ़ पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने जिले के कटरा इलाके में स्थित मां शीतला धाम में दर्शन पूजन किया. बता दें कि इस मंदिर के प्रांगण में ही विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने मन की गंगा सरोवर का लोकार्पण किया.

केशव प्रसाद मौर्य ने की टिप्पणी.

सभी नौ सीटों पर जीत का किया दावा
केशव मौर्य ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि 1 दिसंबर को होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में पार्टी सभी नौ सीटो पर जीत हासिल करेगी. जिस तरह से सूचनाएं मिल रही हैं उससे यही रुझान आ रहा है कि भाजपा सभी सीट जीत रही है.
'कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है किसान आंदोलन'
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के हित के लिए काम किया है. वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को खुशहाल बनाने के लिए नया कानून बनाया गया है. इससे मिली ताकत से उनकी समस्याएं दूर होंगी. कांग्रेस किसानों को भड़काने का काम कर रही है. यह आंदोलन कांग्रेस द्वारा प्रयोजित है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं किसानों से अपील करता हूं कि जो भी फैसला हुआ है उनके हित में है. किसान किसी के बहकावे में मत आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details