प्रतापगढ़: यूपी पीसीएस 2021 के बुधवार को आए परिणाम में प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल ने सक्सेस की ऐसी स्टोरी लिखी कि प्रतापगढ़ का मान बढ़ गया. अतुल ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में टॉप किया. वैसे अतुल सिंह का सपना आईएएस बनाने का था. लेकिन, उनके सपने उस व्यक्त टूट गए, जब आईएएस की चार बार की परीक्षा में उनको निराशा ही हाथ लगी. एक बार तो वह केवल 1 नंबर से मात खा बैठे. आईएएस अधिकारी बनने में फेल अतुल सिंह ने यूपी पीसीएस 2021 की परीक्षा में ऐसी हैट्रिक मारी कि सूबे में डंका बजा दिया. घर में अतुल के आईएएस न बन पाने का मलाल परिजनों में खत्म हो गया. परिजनों और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.
पीसीएस में यूपी टॉप करने वाले बेल्हा के अतुल कुमार सिंह का इसके पहले भी दो बार पीएसएस में चयन हो चुका है. वर्ष 2019 में उनका बीडीओ व सहायक वन संरक्षक के पद पर चयन हुआ था. मौजूदा समय में कोयंबटूर में सहायक वन संरक्षक का प्रशिक्षण ले रहे हैं. उनके पिता ओम प्रकाश सिंह रिटायर बीडीओ हैं. अतुल ने जीआईसी प्रयागराज से पढ़ाई करने के बाद आईटी खड़गपुर से बीटेक किया था. इसके बाद गुड़गांव और पूना में भी जॉब किया. वर्ष 2019 की पीसीएस परीक्षा में शामिल हुए तो उनका चयन खंड विकास अधिकारी और सहायक वन संरक्षक के पद पर हुआ. अतुल कुमार सिंह ने सहायक वन संरक्षक पद पर जॉइन किया.