प्रतापगढ़:यूपी निकाय चुनाव के परिणाम में नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ एवं जनपद की 18 नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों की मतगणना पूरी हो चुकी है. नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह ने 21123 वोट पाकर जीत दर्ज की है. वहीं, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जकी खां ने 2473 वोट पाकर विजय हासिल किया है.
नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज में भाजपा प्रत्याशी सीता देवी ने 2318 मत, नगर पंचायत अंतू में निर्दलीय प्रत्याशी संजय सोनी ने 2878 मत, नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार 3299 मत, नगर पंचायत मानधाता बाजार में अपना दल (एस) प्रत्याशी इन्द्रकली 2645 मत, नगर पंचायत गड़वारा बाजार में निर्दलीय प्रत्याशी सीमा सिंह 2909 मत पाकर जीत दर्ज की है.
इसी प्रकार नगर पंचायत पट्टी में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार 2501 मत, नगर पंचायत कोहड़ौर में निर्दलीय प्रत्याशी शीतला प्रसाद 2584 मत, नगर पंचायत रामगंज में भाजपा प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह 4091 मत, नगर पंचायत ढकवा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशोक त्यागी 3281 मत पाकर विजय घोषित किए गए हैं.