प्रतापगढ़:जनपद में प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने डीएम रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. ये बैठक पुलिस लाइन के साईं काम्प्लेक्स के सभागार में हुई. बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम, श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि 15 जून तक मनरेगा योजना के तहत एक लाख मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए. बैठक से पहले राजेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन प्रांगण में सलामी ली.
प्रतापगढ़: ग्राम्य विकास मंत्री ने की कोरोना से बचाव की समीक्षा बैठक - up minister rajendra pratap singh
यूपी के प्रतापगढ़ में ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने डीएम रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम, श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु विषयों पर चर्चा की गई.
बैठक में डीएम ने मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह को अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु शासन के निर्देशानुसार निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. लगभग 60 हजार प्रवासी श्रमिक जनपद में आये हैं. श्रमिकों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. होम क्वारंटाइन श्रमिकों की निगरानी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम निगरानी समिति का गठन किया गया है. साथ ही नगरीय क्षेत्र में सभासद की अध्यक्षता में मोहल्ला निगरानी समिति के माध्यम से श्रमिकों पर निगरानी रखी जा रही है.
आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से श्रमिकों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है. शासन के निर्देशानुसार सैंपलिंग का कार्य भी किया जा रहा है. जनपद में अब तक कुल 94 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इनमें से 79 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है. जनपद में कुल 16 हॉटस्पाट क्षेत्र हैं.