प्रतापगढ़: अपने बेटे तबरेज राणा की गिरफ्तारी पर शायर मुनव्वर राणा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त मुसलमान होना ही सबसे बड़ा जुर्म और बदकिस्मती से मैं भी मुसलमान हूं. उन्होंने फिर से यूपी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि पुलिस को मेरा भी एनकाउंटर कर देना चाहिए. मुनव्वर के इन्ही तमाम बयानों पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा मुसलमानों के ठेकेदार नहीं हैं.
दरअसल, अफीम कोठी में बैठक के दौरान मुनव्वर राणा के बयान पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के साढ़े 4 साल का समय हो गया है. प्रदेश की जनता आतंकवाद से निजात चाहती है. अपराधियों के हौंसले बुलंद न होने पाए, राष्ट्र की अखंडता खंडित न हो. इसके लिए योगी सरकार प्रयासरत है. प्रदेश में जो भी ऐसे कृत्य करेगा उसे कानून माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मुझे सिर्फ इतना पता है कि वो एक शायर हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा जो तालिबान की तारीफ करे वो हिंदुस्तान का हिमायती कभी नहीं हो सकता. आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने तालिबान को लेकर विवादित बयान दिया था. मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान में होने वाली क्रूरता की तुलना हिंदुस्तान से की थी.