उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, यूपी का निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Rajya Sabha MP Pramod Tiwari) ने कहा कि उत्तर प्रदेश का नगर निकाय चुनाव बड़ी ही गंभीरता से लड़ेंगे.

यूपी का नगर निकाय चुनाव गंभीरता से लड़ेंगे
यूपी का नगर निकाय चुनाव गंभीरता से लड़ेंगे

By

Published : Nov 12, 2022, 9:22 PM IST

प्रतापगढ़ःजनपद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Rajya Sabha MP Pramod Tiwari) शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में प्रतापगढ़ शहर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेताओं ने राज्यसभा सांसद का स्वागत किया.

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए हिमांचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव खत्म होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैंने अब तक लोगों से जो पूछा है. उसके अनुसार सीधी टक्कर कांग्रेस और भाजपा के बीच है. आम आदमी पार्टी जो तीसरा मोर्चा बनाने का प्रयास कर रही थी. उसको जनता ने बाहर कर दिया है. मुझे आशा है कि हिमाचल प्रदेश में परंपरा कायम रहेगी. पिछली बार बीजेपी की सरकार थी. लेकिन इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी.

प्रतापगढ़ में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कही ये बातें..

वहीं राज्यसभा सांसद ने उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले नगर निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा कि हमारे सारे ऑब्जर्वर बन गए हैं. जो भी लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं. उनसे आवेदन मांग लिए गए हैं. हम उत्तर प्रदेश का नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेंगे.

राज्यसभा सांसद ने ईडी, सीबीआई और इलेक्शन कमीशन पर कहा कि ईडी, सीबीआई ,इनकम टैक्स , दुर्भाग्य से कुछ जगहों पर इलेक्शन कमीशन पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए घातक है. इनको निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- गुजरात में राहुल गांधी की रैलियों की संभावना तलाश रही कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details