प्रतापगढ़: प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कारगर प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे परिणाम स्वरूप में जनपद में संक्रमितों की संख्या एवं रिकवर होने का अनुपात प्रदेश के अन्य जनपदों की तुलना में बेहतर है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग टीमों के माध्यम से नियमित रूप से सैम्पलिंग की जाए तथा संक्रमित पाये गये लोगों का शासन से निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार इलाज कराया जाए.
इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि 15 जून तक प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने 1 करोड़ श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके तहत जनपद प्रतापगढ़ में 1 लाख श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए. इसी तरह प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुये परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया कि आवास विकास के अन्तर्गत जनपद में आवास हेतु अवशेष पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली जाए, जिससे भारत सरकार की अनुमति प्राप्त होते ही सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके.
परियोजना निदेशक द्वारा बताया गया कि जनपद में 2 लाख 32 हजार 253 पात्र लाभार्थियों का सर्वे कराया गया है, जिसमें से 58 हजार 844 लाभार्थियों की आधार फीडिंग करायी जा चुकी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक जनपद प्रतापगढ़ में अब तक 62696 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष 61930 आवास का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है. शेष आवासों का निर्माण कराया जा रहा है.