प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो चुकी है. इस बीच प्रतापगढ़ की रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विभिन्न मुद्दाें काे लेकर सरकार को घेरेगी. कानपुर देहात की घटना काे भी हम प्राथमिकता से उठाएंगे. यूपी सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार का मामला भी रखा जाएगा. महंगाई, बेरोजगारी, गन्ना मूल्य आदि मुद्दाें काे भी उठाया जाएगा.
कानपुर देहात में हुई घटना पर विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि मैं इतना जानती हूं कि जिस तरह की घटना हुई है वह काफी निंदनीय है. एक गरीब महिला की झोपड़ी की कीमत इतनी ज्यादा थी कि उस पर बुलडोजर चला दिया गया. बहुत सारे ऐसे मंत्री हैं, बहुत सारे ऐसे अधिकारी हैं, बहुत सारे भारतीय जनता पार्टी के ऐसे नेता हैं जिनके पास काफी संपत्ति है, उनसे कभी काेई सवाल नहीं पूछा जाता है.