उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Budget Session 2023 : कानपुर देहात की घटना पर सरकार काे घेरेंगी कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना - कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत हाे चुकी है. प्रतापगढ़ की रामपुर सीट से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना इसमें किसानाें समेत विभिन्न मुद्दाें काे उठाएंगी.

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना  बजट सत्र में कई मुद्दाें  काे रखेंगी.
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना बजट सत्र में कई मुद्दाें काे रखेंगी.

By

Published : Feb 20, 2023, 11:56 AM IST

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो चुकी है. इस बीच प्रतापगढ़ की रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विभिन्न मुद्दाें काे लेकर सरकार को घेरेगी. कानपुर देहात की घटना काे भी हम प्राथमिकता से उठाएंगे. यूपी सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार का मामला भी रखा जाएगा. महंगाई, बेरोजगारी, गन्ना मूल्य आदि मुद्दाें काे भी उठाया जाएगा.

कानपुर देहात में हुई घटना पर विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि मैं इतना जानती हूं कि जिस तरह की घटना हुई है वह काफी निंदनीय है. एक गरीब महिला की झोपड़ी की कीमत इतनी ज्यादा थी कि उस पर बुलडोजर चला दिया गया. बहुत सारे ऐसे मंत्री हैं, बहुत सारे ऐसे अधिकारी हैं, बहुत सारे भारतीय जनता पार्टी के ऐसे नेता हैं जिनके पास काफी संपत्ति है, उनसे कभी काेई सवाल नहीं पूछा जाता है.

बता दें कि योगी सरकार 22 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में अपना बजट पेश करेगी. आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानमंडल के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगा.
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना जनपद के 28वें राष्ट्रीय एकता महोत्सव में शामिल होने बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंची थीं. इसके अलावा कार्यक्रम में भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह और बॉलीवुड गायक रवि त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम में परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के साथ डीएम डॉ नितिन बंसल, एसपी सतपाल अंतिल मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, प्रेस की स्वतंत्रता सरकार को बर्दाश्त नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details