उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP ATS ने अवैध शस्त्र की फैक्ट्री में असलहा बनाने का किया भंडाफोड़, छह गिरफ्तार, UP में कर रहे थे सप्लाई - up ats

प्रतापगढ में रविवार को एटीएस और पुलिस ने अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और उपकरण बरामद किए गए हैं.

अवैध शस्त्र की फैक्ट्री में असलहा बनाने का किया भंडाफोड़
अवैध शस्त्र की फैक्ट्री में असलहा बनाने का किया भंडाफोड़

By

Published : Jun 13, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 9:51 AM IST

लखनऊ:जिले के लालगंज में रविवार को एटीएस और पुलिस ने अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने अन्तर्राजीय गैंग के छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. बिहार के मुंगेर से कारीगरों को बुलाकर अवैध असलहा और कारतूस बनाया जा रहा था. यहां बनाए जा रहे असलहे और कारतूस को उत्तर प्रदेश में खपाया जा रहा था. मामले में लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

एटीएस ने इनके पास से 300 कारतूस (32 बोर), दो पिस्टल (32 बोर), पिस्टल, दो पोनिया, दो तमंचे, 22 अधबने पिस्टल बरामद किया है. इसके अलावा भारी मात्रा में असलाह बनाने का उपकरण, बड़ी-बड़ी खराद मशीनें, लैथ मशीन और लोहा गलाने वाली भट्टियां बरामद की गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ATS इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में असलहे और कारतूस की सप्लाई को लेकर पुछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ में आरोपियों के सहयोगी कौन-कौन हैं. गैंग के तार उत्तर प्रदेश के अलावा और किन-किन राज्यों में और किन लोगों से तार जुड़े हैं, इसकी भी छानबीन की जा रही है. बैंक के सक्रिय सदस्यों ने अभी तक किन लोगों को असलहा और कारतूस बेचे हैं, इसकी भी जानकारी एकत्र की जा रही है.

बरामद हथियार

इसे भी पढ़ें- संभल: पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की 2 फैक्ट्रियां



ATS की गिरफ्त में आए आरोपी

बरामद उपकरण
  1. शायल आलम उर्फ़ छोटू, उम्र 19 वर्ष, निवासी : कासिम बाज़ार, मुंगेर, बिहार
  2. मो. सरफ़राज़ आलम, उम्र 20 वर्ष, निवासी : हजरतगंज बारा, मुंगेर, बिहार
  3. मो. आज़ाद, उम्र 36 वर्ष, निवासी : हजरतगंज बारा, मुंगेर, बिहार
  4. तिरुपति नाथ वर्मा उर्फ़ गुड्डू गांधी, उम्र 45 वर्ष, निवासी : रेती चौक, थाना-राजगढ़, जनपद-गोरखपुर
  5. स्वालीन अंसारी उर्फ़ बबलू, उम्र 43 वर्ष, निवासी : ग्राम-असरही, थाना-लालगंज, प्रतापगढ़
  6. अखलीन अंसारी, उम्र 20 वर्ष, निवासी : ग्राम-असरही, थाना-लालगंज, प्रतापगढ़
Last Updated : Jun 14, 2021, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details