प्रतापगढ़:विधानसभा चुनाव 2022 की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक दल जहां अपना सियासी तिकड़म और सियासी चाल चलने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं. वहीं, जनता के बीच भी हलचल तेज होती दिख रही है. लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा से 2 विधायक बने थे.
गौरतलब है कि यह सुनकर लोगों को आश्चर्य होगा कि आखिर एक विधानसभा से 2 विधायक कैसे हो सकते हैं. दरअसल, देश की आजादी के बाद आरक्षण के लिए 1 सीट SC कैटेगरी की थी तो दूसरी सामान्य कैटेगरी की. जिसे 1957 के चुनाव में समाप्त कर दिया गया.
एक साथ दिए जाते थे 2 बैलट पेपर
1951-52 में जब चुनाव हुए तो मतदाताओं को 2 बैलट पेपर दिया जाता था. एक जनरल सीट के उम्मीदवारों के लिए तो दूसरा रिजर्व सीटी के उम्मीदवार के लिए.
पट्टी साउथ से गिरिजा रमण तो पट्टी ईस्ट से जीते थे रामराज शुक्ला
विधानसभा पट्टी में पहले चुनाव में पट्टी साउथ से गिरिजा रमण कांग्रेस के उम्मीदवार थे. जिन्हें कुल 17,900 मत मिले थे. वहीं, उनके खिलाफ लड़े आईएनडी के पशुपति सिंह को 3,351 मत मिले थे. गिरिजारमण ने उन्हें 14,549 मतों से हराया तो पट्टी ईस्ट से रामराज शुक्ला कांग्रेस के उम्मीदवार थे जिन्होंने हरि मंगल सिंह को 14,949 मतों से पराजित किया था.