प्रतापगढ़ः जिले में कॉलेज के सामने छेड़खानी का विरोध करने पर कॉलेज संचालक और एक दुकानदार को बदमाशों ने गोली मार दी. एक को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया. बताया जाता है कि 6 से अधिक बाइक सवार असलहों से लैश दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है.
प्रतापगढ़ के रानीगंज बाजार में लखनऊ वाराणसी हाइवे पर स्थित सिराजुद्दीन मेमोरिय कॉलेज के सामने खड़े कॉलेज के प्रन्धक सलीम, संचालक फारूक और पड़ोसी दुकानदार मुख्तार को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी में कॉलेज संचालक के हाथ में गोली लगी तो वहीं दुकानदार मुख्तार की बांह और कंधे के पीछे दो गोलियां लगीं. हालांकि स्कूल प्रबंधक सलीम बालबाल बच गए. तीन बाइकों से आए सशस्त्र आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने घटना को अंजाम दिया और आराम से भाग गए.
वारदात के बाद मौके पर बाजार वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई, आनन-फानन में दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां कॉलेज संचालक खतरे से बाहर बताए जा रहा हैं तो वहीं दुकानदार की गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया. घटना थाने से महज एक किमी की दूरी पर हुई, सूचना पाकर इलाकाई और सीओ रानीगंज भी मौके पर पहुंच गए.