उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास पर बोले नितिन गडकरी, कहा- यूपी में 5 साल की सरकार तो महज ट्रेलर थी, असली फिल्म 2022 में दिखेगी - प्रतापगढ़ में बाईपास का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को करोड़ों रुपये की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने बहुप्रतिक्षित बाईपास का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Dec 25, 2021, 1:37 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 7:13 PM IST

प्रतापगढ़ :प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे. जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के सुखपाल नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने 1596 करोड़ की लागत से 69 किलोमीटर लंबे तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया है. नितिन गडकरी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद संगम लाल गुप्ता, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, सदर विधायक राजकुमार पाल, रानीगंज विधायक धीरज ओझा साथ में मौजूद थे.

प्रतापगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन की शुरुआत अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए किया. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्हीं की बदौलत आज पूरे देश में प्रधानमंत्री सड़क योजना की शुरुआत हुई. 36 साल की उम्र में जब अटल जी के मंत्रिमंडल में शामिल हुआ तो पहला एक्सप्रेस हाइवे बनाया. अटल जी ने कहा था कि योजना बनाकर गांवों को सड़क से जोड़ों और साढ़े 6 लाख गांवों को जोड़कर उन्होंने भारत को सशक्त बनाने का काम किया.

गडकरी ने कहा कि किसी भी देश का विकास तभी संभव है जब उसके गांव का विकास किया जाए. इस दौरान उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा की अमरीका धनवान है इसलिए रास्ते अच्छे नही है, बल्कि अमेरिका में रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमेरिका धनवान है. अब यूपी में अच्छे रास्ते बनाने हैं जिसके लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है और तीन लाख करोड़ रुपए की लागत से यूपी में सड़क के बन रही हैं. आज सड़कों का जाल पूरे उत्तर प्रदेश बिछ चुका है.

उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि यदि यूपी में 2022 में कमल खिलेगा और डबल इंजन की सरकार बनेगी तो 5 लाख करोड़ की रोड और बना दूंगा. दिल्ली से लखनऊ की यात्रा अब साढ़े 3 घण्टे में, दिल्ली से श्रीनगर 8 घण्टे में, यदि संभव हुआ है तो वह भाजपा सरकार की देन है. उन्होंने मंच से सभा की संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली से प्रयागराज 4 लेन सड़क 1100 करोड़ की लागत से बनेगा, 309 करोड़ की लागत से 14 प्लस 3 किलोमीटर बनेगा. वहीं, भुपियामऊ पर जंक्शन बनेगा, सर्विस रोड गोल चक्कर भी बनेगा, रायबरेली से जौनपुर के बीच बाईपास बनेगा.

22 में 22 बाईपास 1100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. यूपी में 7 ग्रीन फील्ड रोड बनेगा. उन्होंने कहा जनता ने मंत्री बनाया इसलिए काम हो रहा है. जो 50 साल में नहीं हुआ वो 5 साल में हुआ. अंत में उन्होंने कहा- यूपी में 5 साल की सरकार तो महज ट्रेलर थी, असली फिल्म तो 2022 में कमल खिलने पर अब शुरू होगा.

दरअसल, शनिवार को प्रतापगढ़ जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के सुखपाल नगर में बाईपास का शिलान्यास करने परिवहन और राज्य मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे थे. यहां पर वो करीब 1 घंटे लेट से पहुंचे. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद उन्होंने जनता को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डबल इंजन की सरकार, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य कर रही है. लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है.

दरअसल, 1596 करोड़ की लागत से बनने वाले 69 किलोमीटर लंबे 3 राष्ट्रीय राजमार्गों का आज नितिन गडकरी ने लोकार्पण व शिलान्यास किया. वहीं, प्रतापगढ़ के मोहनगंज से सोनावा‌ तक 14 किलोमीटर लंबे बाईपास का आज शिलान्यास नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हाथों हुआ. यह बाईपास 254 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा. इसके बनने से शहर के लोगों को जाम की परेशानी से मुक्ति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे बाईपास का शिलान्यास, डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद

वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा- जिस तरीके से हमारी सरकार में विकास का पहिया चल रहा है, ऐसे में 2017 से भी ज्यादा 2022 में जनता का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा- प्रतापगढ़ की 7 की सातों विधानसभा सीट हम जीतेंगे. उन्होंने कहा- सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिल जाएं तो भी वो भाजपा को नहीं हरा सकती हैं.

इसे भी पढे़ं-मिर्जापुर में नितिन गडकरी करेंगे 95 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Last Updated : Dec 25, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details