प्रतापगढ़ :प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे. जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के सुखपाल नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने 1596 करोड़ की लागत से 69 किलोमीटर लंबे तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया है. नितिन गडकरी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद संगम लाल गुप्ता, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, सदर विधायक राजकुमार पाल, रानीगंज विधायक धीरज ओझा साथ में मौजूद थे.
प्रतापगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन की शुरुआत अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए किया. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्हीं की बदौलत आज पूरे देश में प्रधानमंत्री सड़क योजना की शुरुआत हुई. 36 साल की उम्र में जब अटल जी के मंत्रिमंडल में शामिल हुआ तो पहला एक्सप्रेस हाइवे बनाया. अटल जी ने कहा था कि योजना बनाकर गांवों को सड़क से जोड़ों और साढ़े 6 लाख गांवों को जोड़कर उन्होंने भारत को सशक्त बनाने का काम किया.
गडकरी ने कहा कि किसी भी देश का विकास तभी संभव है जब उसके गांव का विकास किया जाए. इस दौरान उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा की अमरीका धनवान है इसलिए रास्ते अच्छे नही है, बल्कि अमेरिका में रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमेरिका धनवान है. अब यूपी में अच्छे रास्ते बनाने हैं जिसके लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है और तीन लाख करोड़ रुपए की लागत से यूपी में सड़क के बन रही हैं. आज सड़कों का जाल पूरे उत्तर प्रदेश बिछ चुका है.
उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि यदि यूपी में 2022 में कमल खिलेगा और डबल इंजन की सरकार बनेगी तो 5 लाख करोड़ की रोड और बना दूंगा. दिल्ली से लखनऊ की यात्रा अब साढ़े 3 घण्टे में, दिल्ली से श्रीनगर 8 घण्टे में, यदि संभव हुआ है तो वह भाजपा सरकार की देन है. उन्होंने मंच से सभा की संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली से प्रयागराज 4 लेन सड़क 1100 करोड़ की लागत से बनेगा, 309 करोड़ की लागत से 14 प्लस 3 किलोमीटर बनेगा. वहीं, भुपियामऊ पर जंक्शन बनेगा, सर्विस रोड गोल चक्कर भी बनेगा, रायबरेली से जौनपुर के बीच बाईपास बनेगा.