उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में पेड़ से टकरायी बेकाबू बोलेरो, पांच की मौत - प्रतापगढ़ एक्सीडेंट

प्रतापगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से जा टकरायी. जिससे उसके परखच्चे उड़ गये.

रफ्तार का कहर
रफ्तार का कहर

By

Published : Dec 14, 2020, 6:35 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 7:11 AM IST

प्रतापगढ़ः तेज रफ्तार ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. प्रतापगढ़ के कंधई कोतवाली इलाके के पिपरी खालसा मोड़ पर एक बेकाबू बोलेरो पेड़ से जा टकरायी. जिससे उसके परखच्चे उड़ गये. टक्कर इतनी भीषण थी कि उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. जिसमें एक मऊ में सिपाही के पद पर तैनात था. सभी मृतक एक ही गांव के थे. वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ है.

सड़क हादसे में पांच की मौत
रफ्तार ने बरपाया कहर

तेज रफ्तार ने बरपाया कहर

हादसे में मऊ में तैनात 2013 बैच के सिपाही संदीप यादव समेत 5 लोगों की मौत हुई है. सिपाही संदीप यादव की रविवार को दिन में सगाई हुई थी. जिसके बाद वे अपने भाई की साली की शादी में शामिल होने परिवार के 4 लोगों के साथ पट्टी के कुंदनपुर गया था. जहां से बारात में शामिल होने के बाद सिपाही संदीप यादव, राहुल, अखिलेश, पप्पू, एक और शख्स वापस नगर कोतवाली खजोहरी अपने घर जा रहा था. इसी बीच उसकी बोलेरो बेकाबू होकर हाइवे किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में मानों पहाड़ टूट पड़ा. एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी, सीओ पट्टी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल बचाव राहत के काम में जुटा रहा. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो को काटकर लोगों को निकाला गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया.

पेड़ से टकरायी बेकाबू बोलेरो, पांच की मौत
Last Updated : Dec 14, 2020, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details