प्रतापगढ़ :जिले के उज्ज्वल शुक्ला को कांग्रेस प्रदेश सचिव बनाया गया है. प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत होने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचे उज्ज्वल शुक्ला का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. आप को बता दें कि कांग्रेस प्रदेश सचिव उज्ज्वल शुक्ला जिले के बिहारगंज के नौढिया के रहने वाले हैं.
प्रतापगढ़ के उज्ज्वल शुक्ला बने कांग्रेस प्रदेश सचिव, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - कांग्रेस प्रदेश सचिव
यूपी के प्रतापगढ़ जिले के उज्ज्वल शुक्ला को कांग्रेस प्रदेश सचिव बनाया गया है. प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत होने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचे उज्ज्वल शुक्ला का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
कांग्रेस प्रदेश सचिव के पद पर चयन को लेकर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और सीडब्लूसी के स्थायी सदस्य प्रमोद तिवारी का आभार जताया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि सूबे में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और बेरोजगारी चरम पर हैै. किसान, मजदूर, बेरोजगार युवक अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है. सूबे की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी. संवाद, संपर्क और संघर्ष ये तीन संकल्प को लेकर पार्टी काम करेगी.
उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस ने प्रदेश सचिव का पद दिया है. मैं अपनी पार्टी के भरोसे पर खरा उतरूंगा. संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं में नया जोश लाने का प्रयास करूंगा. भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को यूरिया की आवश्यक्ता है तो समितियों से खाद गायब है. सरकारी नौकरियों पर जिस तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है, उससे आजाद भारत में पहली बार बेरोजगारी का ग्राफ इतनी तेजी से नीचे आया है. उनका कहना था कि कांग्रेस अब गांव-गांव जाकर जन-जागरण अभियान चलाएगी. लोगों को पार्टी की नीति और एजेंडे से जोड़ने का काम होगा. इस दौरान कांग्रेस के डॉ. नीरज त्रिपाठी, डॉ प्रशांत देव, कपिल द्विवेदी, सुरेश मिश्र, प्रमुख रूप से मौजूद रहे.