उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, रात भर दबे रहे नीचे - ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत

प्रतापगढ़ जिले में खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
ट्रैक्टर

By

Published : Oct 29, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 5:09 PM IST

प्रतापगढ़ःउदयपुर थाना क्षेत्र के नरवर गांव के पास शुक्रवार रात सड़क पर मवेशी आ जाने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक सहित ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर के नीचे दबने की वजह से चालक सहित एक युवक दम तोड़ चुका था.

अमरेंद्र प्रताप सिंह

स्थानीय लोगों के मुताबिक, उदयपुर थाना क्षेत्र के नरवल टीकर गांव निवासी लवकुश(22) शुक्रवार की रात अपने खेत की जुताई कर रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर पर उसके साथ पूरे अहिरण गांव निवासी वीरेंद्र यादव भी बैठा हुआ था. रास्ते में अचानक मवेशी आ गया और गड्ढे में पहिया धंसने की वजह से अचानक ट्रैक्टर पलट गया. इससे दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शनिवार पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को उठाया और दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि खेत कीा जुदाई करते समय ड्राइवर सहित दो युवक की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल घटना गड्ढे में चक्का फंसने की वजह से होने की आशंका जताई जा रही है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ेंः बुलंदशहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत, 2 बच्चे समेत 3 की मौत

Last Updated : Oct 29, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details