प्रतापगढ़ःउदयपुर थाना क्षेत्र के नरवर गांव के पास शुक्रवार रात सड़क पर मवेशी आ जाने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक सहित ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर के नीचे दबने की वजह से चालक सहित एक युवक दम तोड़ चुका था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, उदयपुर थाना क्षेत्र के नरवल टीकर गांव निवासी लवकुश(22) शुक्रवार की रात अपने खेत की जुताई कर रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर पर उसके साथ पूरे अहिरण गांव निवासी वीरेंद्र यादव भी बैठा हुआ था. रास्ते में अचानक मवेशी आ गया और गड्ढे में पहिया धंसने की वजह से अचानक ट्रैक्टर पलट गया. इससे दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शनिवार पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को उठाया और दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.