उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सड़क हादसे में बिहार की दो महिलाओं की मौत - सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र के शुक्लपुर में एनएच-2 पर शनिवार की देर रात सड़क हादसा हो गया. अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. मृतक महिलाएं सास-बहू थीं.

pratapgarh today news
सड़क हादसा

By

Published : Sep 6, 2020, 3:41 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में हुए सड़क हादसे में दो महिला मजदूर की मौत हो गई. मामला हथिगवां थाना के नेशनल हाइवे के शुक्लपुर गांव का है, जहां बीती रात ट्रेलर ने मजदूरों से भरी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. उसी दौरान किसी कार्य के लिए बस से नीचे उतरी सास-बहू चमेली देवी और रीना देवी की मौत हो गई. इस हादसे में बस सवार 40 मजदूर बाल-बाल बच गए.

  • सड़क हादसे में बिहार राज्य की दो महिलाओं की मौत.
  • हादसे में बस सवार 40 मजदूर बाल-बाल बच गए.

सूचना पर पहुंची हथिगवां पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष हथिगवां उदय त्रिपाठी के अनुसार, हादसे की शिकार हुई महिलाएं बिहार राज्य की रहने वाली हैं. पटना के शेखपुरा इलाके के रहने वाले ये सभी मजदूर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने राजस्थान जा रहे थे. हादसे के बाद सभी मजदूरों को दूसरी बस के जरिए उनके गंतव्य को भेज दिया गया.

बताते चलें कि हथिगवां थाना इलाके में बस हाइवे पर खड़ी हुई थी. सास चमेली देवी और बहू रीना देवी किसी कार्य के लिए बस से नीचे उतरी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी और दोनों महिलाओं को भी अपने चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद हाइवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा.

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ये लोग बिहार से राजस्थान ईंट-भट्ठे पर काम करने जा रहे थे. इनके बाकी परिवार के लोगों को रोक लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा.
-उदय त्रिपाठी, थानाध्यक्ष हथिगवां

ABOUT THE AUTHOR

...view details