प्रतापगढ़: जिले के संग्रामगढ़ इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तालाब के किनारे धान के खेत में विवाहिता का शव मिला. विवाहिता पांच दिन से ससुराल से लापता थी और मायके वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ नवाबगंज थाना इलाके के आलापुर रेलवे क्रासिंग के पास रेल ट्रैक पर अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक अज्ञात युवती गर्भवती भी बताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नवरात्रि में मिशन शक्ति अभियान चला रही है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए थानों में महिला हेल्पडेस्क बनाए जा रहे हैं. इसके बावजूद महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला जिले के नवाबगंज थाने का है. यहां एक युवती का शव रेलवे क्रासिंग के बगल में पड़ा मिला, तो इलाके में हड़कम्प मच गया. सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची, हालांकि युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई. लोगो के मुताबिक युवती प्रेग्नेंट बताई जा रही है. इतना ही नहीं शव को देखकर ऐसा लगता है कि हत्या की गई है और शव को हादसे का रूप देने की लिए फेंक दिया गया.
प्रतापगढ़ में मिला विवाहिता का शव
प्रतापगढ़ जिले में दो युवतियों की हत्या कर फेंका गया शव मिला. पहली घटना है नवाबगंज थाना इलाके के आलापुर रेलवे क्रासिंग का, जहां एक युवती का शव रेलवे क्रासिंग के बगल में पड़ा मिला. सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. हालांकि युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई, लेकिन लोगों के मुताबिक युवती प्रेग्नेंट बताई जा रही है. इतना ही नहीं शव को देखकर ऐसा लगता है कि युवती की हत्या कर शव को हादसे का रूप देने के लिए फेंका गया. युवती के शव पर चोट के निशान है. फिलहाल पुलिस शव का पहचान कराने में जुटी है.