प्रतापगढ़: जिले में आए दिन लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है. इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लेगी. ऐसे लोगो के लिए दो अस्थाई जेल भी बनाई गई है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए दोनों अस्थाई जेलों को पुलिस सुरक्षा से चाक चौबंद किया गया है. नगर क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज और चिलबिला स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक को अस्थाई जेल बनाया गया है.
जिला प्रशासन ने जीआईसी और राजकीय पॉलीटेक्निक में 200 लोगों के रहने की व्यवस्था की है. इन जेलों में उन्हीं लोगों को रखा जाएगा, जो लॉकडाउन का उल्लघंन करेंगे. ऐसे लोग जो संक्रमण के बचाव में व्यवधान डाल रहे हैं और सरकार के बताए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें यहां रखा जाएगा. दोनों जेलों के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. एसडीएम पट्टी और एसडीएम सदर को यह जिम्मेदारी दी गई है. इन अस्थाई जेलों में एक-एक चिकित्सक भी तैनात होंगे. दवाओं के साथ ही एक-एक एम्बुलेंस की भी यहां व्यवस्था होगी. विद्युत व्यवस्था में व्यवधान न आए, इसलिए एक-एक जनरेटर की व्यवस्था की गई है.