उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, प्रोफेसर समेत 2 सगी बहनों की मौत - two sisters died in a road accident

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसे में प्रोफेसर समेत दो सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं, अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को सीएचसी प्रयागराज रेफर कर दिया है.

हादसा.
हादसा.

By

Published : Jul 24, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 2:21 PM IST

प्रतापगढ़:यूपी के प्रतापगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे में प्रोफेसर समेत दो सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं, अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिले के कुंडा बाईपास पर तेज रफ्तार कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को सीएचसी प्रयागराज रेफर कर दिया.

मृतकों में यूइंन क्रिश्चियन कॉलेज की प्रोफेसर भी शामिल है. कंटेनर और कार में हुई जबदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को सीएचसी प्रयागराज रेफर किया गया है.

सभी लोग भदोही जिले के ज्ञानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो अपनी बहू की विदाई के लिए लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान प्रतापगढ़ के कुंडा बाईपास पर आज सुबह 6 बजे हादसा हो गया. जिसमें प्रोफेसर समेत दो बहनों की मौत हो गई. वहीं, अन्य 2 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा है.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 35 घायल

Last Updated : Jul 24, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details