प्रतापगढ़ः जिले में ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जेठवारा थाने के नूरपुर गांव में नहर के पुल की यह घटना है. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक पर तीन लोग सवार थे. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है.
प्रतापगढ़ः ट्रैक्टर-बाइक की भिड़ंत, दो की मौत - प्रतापगढ़ में सड़क हादसा
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में दादा और पोते की मौत हो गई. वहीं एक पोते की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. मान्धाता थाना इलाके के चमरुपुर पठान के रहने वाले भैयाराम अपने दो पोतों को कोचिंग से घर लेकर आ रहे थे. जेठवारा थाने के नूरपुर गांव में नहर के पुल पर अचानक उनकी तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई. जिसमें भैयाराम और उसके एक पोते सेबू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा पोता शिवम गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से शिवम को प्रयागराज रेफर कर दिया गया. ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मृतकों के गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक भैयाराम के 6 बच्चे थे. जिसमें दो बेटे और चार बेटियां हैं. मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहे भैयाराम के बाद अब घर में कोई कमाने वाला नहीं रह गया है.