उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत - जहरीली शराब

प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत
प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत

By

Published : Jan 21, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 10:49 PM IST

21:22 January 21

कोहड़ौर कोतवाली क्षेत्र के चन्द्र भान का पुरवा गांव में गुरुवार देर शाम को देशी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. ये मजदूर उड़ीसा के रहने वाले हैं.

प्रतापगढ़: कोहड़ौर कोतवाली क्षेत्र के चन्द्र भान का पुरवा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. उड़ीसा के रहने वाले लैल और रोहित की शराब पीने से मौत हुई है. वहीं बुधबेसर और संगिनी नाम की महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी ईंट-भट्ठे पर काम करते थे.

कोहड़ौर कोतवाली क्षेत्र के चन्द्र भान का पुरवा गांव में गुरुवार देर शाम को देशी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. उड़ीसा के रहने वाले लैल और रोहित की शराब पीने से मौत हुई है. ये ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते थे. काम के बाद इन्होंने पास के ही बाजार से लाकर देशी शराब का सेवन किया. शराब पीने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. 

लैल और रोहित के साथ बुधबेसर और संगिनी ने भी शराब पी. कुछ ही देर में इनकी तबीयत बिगड़ने लगी. लैल और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुधबेसर और संगिनी की हालत गंभीर है. जानकारी मिलने के बाद आबकारी और पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है. शराब कहां से ली गई है, इसकी जांच की जा रही है.

हालांकि मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फोन पर हुई बातचीत में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्मार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मृतकों के परिजनों को भी फोन द्वारा सूचित किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details