प्रतापगढ़: जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिये रानीगंज इलाके में दो नई पुलिस चौकियां बनेंगी. बिरापुर और कसेरुआ में इन नई पुलिस चौकियों का निर्माण होगा. रानीगंज से विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के प्रस्ताव पर यह फैसला लिया गया है. पुलिस चौकी के लिए अपर मुख्य सचिव (गृह), ने अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के माध्यम से पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से भूमि की उपलब्धता सहित अन्य बिन्दुओं पर आख्या मांगी है.
प्रतापगढ़ में बनेगी दो पुलिस चौकियां, अपराध पर लगेगा लगाम - प्रतापगढ़ समाचार
प्रतापगढ़ में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए रानीगंज इलाके में दो नई पुलिस चौकियां बनेगी. दोनों पुलिस चौकियों की स्थापना के लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है.
रानीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत 153 गांव हैं. लगभग 75 गांव फतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हैं. वहीं रानीगंज थाने का दायरा अधिक होने के कारण सीमा से सटे क्षेत्रों में पुलिसिंग ठीक से नहीं हो पाती. थाने से चारो दिशाओं के छोर का दायरा लगभग 25-25 किलोमीटर हैं, जिसके चलते आए दिन आपराध की घटनाएं होती रहती है, सूचना के बाद भी पुलिस सही समय पर नहीं पहुंच पाती हैं
फतनपुर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा घटनाएं होती है. इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रीय विधायक ओझा से शिकायत की थी. अब ग्रामीणों की मांग थी की यहां सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस चौकी का निर्माण हो. ग्रामीणों की मांग को लेकर विधायक धीरज ओझा ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसपर शासन की मुहर लग गई हैं.