उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में मिले कोरोना के दो नए मरीज, कुल संख्या हुई पांच - coronavirus latest update

प्रतापगढ़ में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है जो अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ मुंबई से आई थी.

प्रतापगढ़ में कोरोना के दो नए मामले आए सामने
प्रतापगढ़ में कोरोना के दो नए मामले आए सामने

By

Published : May 3, 2020, 9:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद में दो और लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. यह दोनों मुम्बई से आए थे. इनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. कल देर रात आई रिपोर्ट में इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दोनों संक्रमित मरीजों में एक 13 साल की बच्ची और एक युवक है. इसकी सूचना प्रयागराज मेडिकल कालेज की ओर से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी.

कोरोना पॉजिटिव आई यह बच्ची कुंडा तहसील की रहने वाली है. बृहस्पतिवार को यह अपने माता, पिता, भाई, फूफा के साथ कुंडा पहुंची थी. पांचों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट किया था. पांचों की जांच कराई गई थी, जिसमें से चार की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा जनपद का एक युवक भी पॉजिटिव आया है. युवक मुम्बई से आया है और यहां अंतु थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसे शहर के मॉर्डन साइंस कॉलेज में क्वारेंटाइन किया गया था.

बता दें कि बीती रात दो लोगों के कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. बाहर से लगातार आ रहे लोगों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में लॉकडाउन के शुरुआती दौर में 6 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वह ठीक हो चुके हैं. उसके बाद कुंडा में एक महिला और पट्टी के बरहूपुर में मां-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद दो और केस मिलने के बाद अब यह संख्या बढ़कर 5 हो गई है. जिला प्रशासन के मुताबिक अभी महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी संख्या में लोग जिले में आ रहे है. ऐसे में संक्रमितों की संख्या बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details