उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 14 - गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को दो और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस तरह जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 14 हो गई है.

प्रतापगढ़ में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव
प्रतापगढ़ में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 11, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग और एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह महिला जिला अस्पताल में डॉक्टर से इलाज कराने तीन दिन पहले पहुंची थी. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 14 हो चुकी है.

गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. नगर कोतवाली के राजगढ़ निवासी एक गर्भवती महिला तीन दिन पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए आई थी और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक गर्भवती महिला के इलाज के संबंध में जिलाधिकारी से चर्चा की जाएगी.

अहमदाबाद से लौटा था बुजुर्ग
दूसरा पॉजिटिव केस हॉटस्पॉट एरिया जेठवारा के डेरवा से संबंधित है. एक बुजुर्ग 7 मई को अहमदाबाद से लौटा और सोमवार को आई रिपोर्ट में वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बताया जा रहा है कि वृद्ध के पैर में फ्रैक्चर है और सांस संबंधी बीमारी से भी पीड़ित है. स्वास्थ्य विभाग मरीज को कोविड अस्पताल प्रयागराज भेजने की तैयारी कर रहा है.

6 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतापगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 है. 6 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. स्वास्थ्य विभाग पूरी जिम्मेदारी से अपना काम कर रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details