प्रतापगढ़: सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग और एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह महिला जिला अस्पताल में डॉक्टर से इलाज कराने तीन दिन पहले पहुंची थी. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 14 हो चुकी है.
गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. नगर कोतवाली के राजगढ़ निवासी एक गर्भवती महिला तीन दिन पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए आई थी और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक गर्भवती महिला के इलाज के संबंध में जिलाधिकारी से चर्चा की जाएगी.