उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्या मामले में वांछित दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कई राज्यों में गिरोह बनाकर करते थे लूटपाट-हत्या

पुलिस का कहना है कि ये बदमाश किसी लूट की अंजाम घटना को अंजाम देने जा रहे थे. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा व कारतूस आदि बरामद किए गए हैं. पूछताछ के बाद लूट की कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है. मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के चौचली के पास का है.

हत्या मामले में वांछित दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कई राज्यों में गिरोह बनाकर करते थे लूटपाट-हत्या
हत्या मामले में वांछित दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कई राज्यों में गिरोह बनाकर करते थे लूटपाट-हत्या

By

Published : Sep 5, 2021, 12:43 PM IST

प्रतापगढ़ :जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए. बताया जाता है कि मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश मकसूद और जौव्वाद को गोली लगी है. घायल बदमाश को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

पुलिस का कहना है कि ये बदमाश किसी लूट की अंजाम घटना को अंजाम देने जा रहे थे. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा व कारतूस आदि बरामद किए गए हैं. पूछताछ के बाद लूट की कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है. मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के चौचली के पास का है.

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश जिले के व्यापारी आकाश जायसवाल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में वांछित थे. इनके दोबारा क्षेत्र में देखे जाने की सूचना पर एसपी ने आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया था. साथ ही घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का आदेश दिया था.

इसी बीच रानीगंज थानेदार इलाके में गश्त कर रहे थे कि तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे. पुलिस की गाड़ी देखते ही ये लोग भागने लगे. पुलिस ने इनका पीछा किया. इस दौरान बदमाश फायरिंग करने लगे. जवाबी फायरिंग में मकसूद और जौव्वाद नाम के युवक को गोली लगी.

यह भी पढ़ें :1 करोड की लूट का मास्टरमाइंड 3 साथियों संग मुठभेड़ में गिरफ्तार, यूं दिया था वारदात को अंजाम

वहीं, प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि कुछ अपराधियों की आने की सूचना थी. ये कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मुखबिर की सूचना पर काफी संघन चेकिंग शुरू की गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी. इनके नाम मकसूद और जौव्वाद हैं.

इनके द्वारा पूर्व में जनपद में करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया गया है. अभी कुछ दिन पूर्व रखा बाजार में जो घटना हुई जिसमें दो व्यक्तियों की गोली लगी थी, उसमें भी ये लोग शामिल थे. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि इस वारदात में इनके 3 अन्य साथी भी शामिल थे. इनके द्वारा 24 अगस्त को गुजरात के बरूच में ढाई करोड़ का डायमंड लूटने का प्रयास किया गया जिसमें इनके गैंग के 5 लोग शामिल थे.

हत्या मामले में वांछित दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कई राज्यों में गिरोह बनाकर करते थे लूटपाट-हत्या

इनमें से 2 लोग वहां गिरफ्तार हुए थे. बाकी वहां से भाग आए थे. अभी इनके जितने भी साथी हैं, उनकी तलाश की जा रही है. पूछताछ में इन लोगों ने दूसरे राज्यों हरियाणा, गुजरात, मुंबई आदि में वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. पूछताछ में बताया कि ये लोग संगठित गिरोह बनाकर लूटपाट, हत्या और भाड़े पर हत्या करने का काम करते हैं. इनके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इनके पास से अवैध तमंचा, पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details