उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल, भर्ती - UP Police News

प्रतापगढ़ में पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल, भर्ती

By

Published : Jun 6, 2022, 9:37 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पास रानीगंज पुलिस और बदमाशो के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. दो बदमाशों को गोली लगी है जबकि एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शनिवार की देर शाम इलेक्ट्रानिक दुकानदार को रंगदारी न देने पर ये बदमाश गोली मारकर फरार हो गए थे. इस मामले के खुलासे के लिए एसपी सतपाल अंतिल ने स्वाट टीम समेत तीन टीमें गठित की थी. रविवार को रानीगंज थाना के लक्षीपुर गांव के पास इन बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई.

बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया. बचाव के लिए पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दो बदमाश गोली लगने से घायल हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सतपाल अंतिल ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 50000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details