उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लगते ही दो डॉक्टरों की हालत बिगड़ी

प्रतापगढ़ में दो डॉक्टरों की कोरोना की वैक्सीन लगवाने की वजह से हालत बिगड़ गई. दोनों डॉक्टरों का इलाज किया जा रहा है. अब हालत सामान्य बताई जा रही है.

दो डॉक्टर हुए बीमार
दो डॉक्टर हुए बीमार

By

Published : Jan 16, 2021, 6:21 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण होने के बाद दो डॉक्टरों की हालत बिगड़ गई. यह मामला जिला महिला अस्पताल का है. जहां पीएम के संबोधन के बाद कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई. इसके बाद डॉक्टर पारुल सक्सेना और डॉक्टर हरिश्चन्द्र को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगते ही दोनों की हालत बिगड़ गई. इसके बाद डॉक्टरों में हड़कंप मच गया.

दो डॉक्टर हुए बेहोश

शनिवार को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई. इस दौरान जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगाने के दौरान डॉ पारुल और डॉ हरिश्चन्द्र को भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगाने के कुछ ही समय बाद दोनों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम ने ऑब्जरवेशन रूम में दोनों डॉक्टरों को भर्ती किया.

घंटों चला इलाज

दोनों डॉक्टरों का घंटों इलाज चलता रहा. वैक्सीन लगाने के बाद दोनों डॉक्टरों को घबराहट, चक्कर और बीपी की समस्या होने लगी. इस दौरान महिला अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. सीएमओ समेत पूरी टीम उनका इलाज करने में लग गई.

खाली पेट लगवाई थी वैक्सीन

सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों डॉक्टरों की हालत कोरोना वैक्सीन लगाने से बिगड़ गई. दोनों डॉक्टरों ने खाली पेट कोरोना की वैक्सीन लगवाई. इसके चलते उनकी हालत बिगड़ गई. सीएमओ ने बताया कि उनका इलाज हो रहा है. घबराने वाली बात नहीं है. वो दोनों ठीक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details