प्रतापगढ़: जिले के फतनपुर थाना में गीता नगर के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार की टक्कर ट्रक से हो गई. इस सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करने के दौरान बाइक सड़क किनारे कीचड़ में फिसल गई. इससे ट्रक के नीचे आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रतापगढ़: सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर - accident between bike and truck
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
सड़क हादसे में मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार युवक स्पीड में थे और ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान कीचड़ होने के कारण बाइक स्लिप कर गई और ट्रक के नीचे आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST