प्रतापगढ़: जिले की उदयपुर थाना पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने यहां 25 -25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है. एसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र का है. गुरुवार को उदयपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजापुर तिराहे के पास दो अभियुक्त छिपे हुए हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा. पुलिस को देख दोनों अपराधी मौके से भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इन पर 25- 25 हजार का इनाम भी घोषित था.
प्रतापगढ़: पुलिस ने 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार - पुलिस ने 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं. बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.
दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान आशीष सिंह निवासी पखनपुर और मानसिंह उर्फ सौरभ निवासी मुबारकपुर थाना उदयपुर के रूप में हुई है. इन अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST