उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: प्रतापगढ़ में इन कॉलेजों ने माफ की छात्रों की 3 माह की फीस

प्रतापगढ़ कोविड-19 के मद्देनजर रानीगंज तहसील क्षेत्र स्थित दिलीपपुर में गायत्री देवी बालिका इंटर कॉलेज और बालभद्र प्रसाद लघु माध्यमिक विद्यालय ने 3 महीने की फीस माफ कर दी है.

गायत्री देवी बालिका इंटर कॉलेज.
गायत्री देवी बालिका इंटर कॉलेज.

By

Published : Jul 28, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: रानीगंज तहसील क्षेत्र स्थित दिलीपपुर में गायत्री देवी बालिका इंटर कॉलेज और बालभद्र प्रसाद लघु माध्यमिक विद्यालय द्वारा 3 महीने की फीस माफ कर दी गयी है. कोरोना संकट के इस घड़ी में संस्था के माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक देवराज पांडे और इंटर कॉलेज के इंचार्ज संतोष कुमार पांडे द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

प्रतापगढ़ रानीगंज तहसील स्थित दिलीपपुर के पूरे दुर्बन में गायत्री देवी बालिका इंटर कॉलेज संचालक द्वारा छात्रों की 3 महीने की फीस माफ कर दी गई है. जिस तरीके से कोरोना महामारी के चलते देश में आर्थिक संकट गहरा गया है. ऐसे में संस्था के इस निर्णय से छात्रों तथा अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. गायत्री देवी बालिका इंटर कॉलेज के इंचार्ज संतोष कुमार पांडे ने बताया कि वह अपने इस निर्णय से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

इंचार्ज संतोष कुमार पांडे ने कहा कि फीस माफी से कोरोना काल में छात्रों के अभिवावकों को थोड़ी राहत मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि कॉलेज द्वारा छात्रों के 3 महीने की फीस माफ कर दी गई है. इसके अलावा जो टीचरों की पेमेंट होगी वह संचालक द्वारा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि जनपद प्रतापगढ़ में जो भी स्कूल संचालक हैं, इस कोरोना जैसी महामारी में फीस माफी का वह भी एलान करें और अपना योगदान दें.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details