प्रतापगढ़:जनपद में तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. वहीं दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया है. दोनों मृतक सगे भाई हैं. बचाए गए दोनों बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है. घटना से गांव में कोहराम मच गया है.
प्रतापगढ़ में तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत - प्रतापगढ़ में दो बच्चों की मौत
यूपी के प्रतापगढ़ में तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. दोनों मृतक सगे भाई हैं. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है कि जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना के भीलम्पुर गांव के आशीष सिंह के बच्चे उमंग, युवराज अपने चचेरे भाई कार्तिक और सोम के साथ प्रतापगढ़ जिले के बॉर्डर स्थित गांव के तालाब में सुबह नहाने आये थे. तालाब में नहाने के दौरान बच्चे डूबने लगे. आस-पास के लोगों की मदद से बच्चों को तालाब से निकाला गया.
तालाब में डूबने से उमंग और युवराज की मौत हो गयी, जबकि कार्तिक और सोम को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में हालत गंभीर होने पर दोनों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.